रोहित शेट्टी का शो पिछले कुछ सालों से टीआरपी चार्ट्स में नंबर 1 बना हुआ है। हर साल फैंस इस स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब तक हम कई बड़े सितारों को खतरों से खेलते हुए देख चुके हैं। अब यह शो अपने नए सीजन के साथ आ रहा है। एक बार फिर से टीवी जगत के कई नामी नाम रोहित शेट्टी के शो में कभी करंट खाते तो कभी मुश्किलों का सामना कर खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस सीजन में कौन से 13 कंटेस्टेंट धमाल मचाएंगे देखिए पूरी लिस्ट।
रुबीना दिलैक
छोटी बहू बनकर अपनी शुरुआत करने वाली रुबीना की जर्नी को फैंस ने बिग बॉस 14 में खूब पसंद किया था। रुबीना दिलैक ने सिर्फ सीजन में हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि इस सीजन की ट्रॉफी भी जीती थी। बिग बॉस के बाद अब रुबीना दिलैक जल्द ही खतरों से खेलते हुए नजर आएंगी। इस स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा बनने पर एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और साथ ही बताया कि उनकी जिंदगी में आई मुश्किलों ने उन्हें मजबूत बना दिया है।
मोहित मलिक
कुल्फी कुमार बाजेवाला और लॉकडाउन जैसी कई टीवी शोज में मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहित मलिक भी कई सालों बाद इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मोहित मलिक ने कहा, ‘मुझे कई बार इस शो मैं खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह सच है कि पिछले कुछ समय से मैं शो का हिस्सा नहीं बन पाया क्योंकि मैं लगातार अपने शोज की शूटिंग कर रहा। लेकिन मैंने इस साल सोच लिया था कि अगर मुझे मेकर्स का फोन आएगा तो मैं इस शो का हिस्सा जरुर बनूंगा। मुझे एडवेंचर और स्टंट्स करना बहुत पसंद हैं’।