लोगो को पसंद आने लगी है पुलिस की जनसहभागिता मीटिंग

भीतरी शहर के लोगों के साथ हुई मीटिंग, लोगों के पुलिस कमिश्नर की इस शुरुआत की सराहना की

जोधपुर। पुलिस का नाम सुनते ही आम लोगो का पसीना छूटने लगता है लेकिन अब पुलिस के साथ सम्मान से बैठकर अपनी समस्या और सुझाव दिए जाने लगे है जिसकी सराहना सभी जगह की जा रही है पुलिस कमिश्नर के इस कदम से जनता में पुलिस के प्रति सम्मान और भरोसा बढ़ा है।

राजमहल गर्ल्स स्कूल में आयोजित हुई सहभागिता मीटिंग

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने जबसे कार्यभार संभाला है तभी से वह कुछ न कुछ नया कर रहे है इसी कड़ी में शहर के सभी क्षेत्रों में जनसहभागिता मीटिंग आयोजित की जा रही है इस कड़ी में बुधवार को गुलाब सागर स्थित राजमहल गर्ल्स स्कूल में एक जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के पार्षद, समाजसेवी और सीएलजी सदस्य उपस्थित हुए जिसमें मुफ्ती शेर मोहम्मद की और से मौलाना बरकत ने बुके भेंट किया, पार्षद जाफरान, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद राजेंद्र टाक, समाज सेवी प्रह्लाद बजाज, मो. अली, व्यापार संघ के पदाधिकारी सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
वही पुलिस की और से पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता, रंजीता, एसीपी चेन सिंह महेचा, नाजिम अली, सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी, सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल, नागौरी गेट थानाधिकारी राजू राम, थानाधिकारी मूल सिंह सहित कई पुलिस के जवान और अधिकारी उपस्थित थे।

जनसहभागिता मीटिंग में लोगो ने बताई अपनी समस्याएं 

जनसहभागिता मीटिंग में आम लोगो ने क्षेत्र में चोरी की समस्या को बड़ी समस्या बताया वहीं घासमंडी क्षेत्र में वैश्यावृति अभी भी जारी होने की शिकायत आम लोगो ने की है इसके अलावा गुलाब सागर में डूबते हुए बचाने वाले धर्मवीर सिंह और इनको निशुल्क अस्पताल पहुंचाने वाले राजू का पुलिस कमिश्नर ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

जनता के साथ मिलकर ही अपराध को खत्म किया जा सकता है

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की आंख और कान आम लोग ही है जमीनी स्तर पर अगर काम करना होगा तो जनता के साथ मिलकर काम करना होगा जनता से पुलिस का भय भगाना होगा पुलिस और जनता में दोस्ती होनी चाहिए ताकि छोटी सी बात पुलिस तक पहुंच सके वही जो समस्या निकलकर सामने आई उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। वही उपायुक्त पूर्व डा.अमृता ने जनता को कानून का महत्व भी समझाया और बताया कि पुलिस की तरफ से कोई शिकायत नहीं आयेगी लेकिन आम लोगो को इसके लिए आगे आना होगा कदम से कदम मिलाकर कानून का पालन करना होगा तभी हम एक अच्छे समाज की स्थापना कर सकते है वही इस जनसहभागिता मीटिंग में जो शिकायत, समस्या और सुझाव आए उनको कार्यान्वित करने के आदेश दिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *