ऑपरेशन कर महिला के गले से निकाला 5 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर बोले- झारखंड का पहला केस

90 वर्षीय सुकुरमनी देवी को सोमवार को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. जरूरी जांच के बाद बुधवार को दो डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर महिला के गले से ट्यूमर को अलग किया. टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. मदन प्रसाद गुप्ता ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि यह मामला काफी दुर्लभ है

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के मेडिका अस्पताल के डॉक्टरों ने 90 साल की वृद्धा के गले से पांच किलो वजनी ट्यूमर निकाला है. सिमडेगा की रहने वाली सुकुरमनी देवी के गले में बीते सात साल से ट्यूमर था. शुरू में इसका आकार छोटा था, लेकिन पिछले छह महीने में यह तेजी से बढ़ रहा था. इसके कारण बुजुर्ग महिला को सांस लेने व खाना खाने में परेशानी हो रही थी. वृद्धा की तकलीफ देखने के बाद उनके परिजन एक सप्ताह पहले ओंकोलॉजी विभाग के डॉ. मदन प्रसाद गुप्ता से परामर्श लेने आए थे. जिसमें डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी.

सुकुरमनी देवी को सोमवार को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. जरूरी जांच के बाद बुधवार को दो डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर महिला के गले से ट्यूमर को अलग किया. टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. मदन प्रसाद गुप्ता ने

चुनौतीपूर्ण था इतना बड़ा ट्यूमर निकालना

डॉ. मदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चूंकि गले के पास कई महत्वपूर्ण नस होती हैं, इसलिए यहां से इतना बड़ा ट्यूमर निकालना काफी चुनौतीपूर्ण था. काफी बारीकी से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया. पांच घंटे चले ऑपरेशन में दो डॉक्टर और नर्स शामिल थी. इस पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है कि ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन के बाद अब वृद्धा बिल्कुल स्वस्थ हैं.

बताया कि यह मामला काफी दुर्लभ है. झारखंड में पहली बार ऑपरेशन कर किसी व्यक्ति के गले के इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में देर नहीं करना चाहिए. ट्यूमर का पता लगते ही ऑपरेशन करा कर निकलवा लेना चाहिए. ट्यूमर जितना बड़ा होता है रिस्क उतना अधिक होता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *