जोधपुर। ईद मीलादुन्नबी के पर्व पर जोधपुर से प्रकाशित मुहम्मद साहब के जीवन पर आधारित दीनी ऐलान स्मारिका के 28वें सालाना विशेषांक के बैनर का विमोचन एडीटर अब्दुल सलीम कादरी के सानिध्य में सय्यद अमीनुल कादरी (माले गांव महाराष्ट्र), सय्यद हातिम शाह चिश्ती सुलेमानी एवं पीर सय्यद बापू गुलाम हुसैन शाह जीलानी (सूजा शरीफ, बाड़मेर), मो. सदीक राजू भाई ने किया।
एडीटर अब्दुल सलीम कादरी ने बताया कि स्मारिका का प्रकाशन हजरत मुहम्मद साहब की विलादते मुकद्दसा (पैदाइश) को लेकर किया गया है, जिसमें मुहम्मद साहब के जीवन पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारियां कुरआन और हदीस की रोशनी में प्रकाशित की गई है। जिससे मुस्लिम समाज लाभान्वित होगा। दीनी ऐलान स्मारिका एवं नमाज की किताबें सीरते पाक के जलसों जोधपुर, पाली, नागौर, बालोतरा, पीपाड़, भीनमाल, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटपूतली आदि कई शहरों में निःशुल्क बांटी जायेगी।
28 सितम्बर को स्मारिका का इजरा (विमोचन) होगा: माजिद खान ने बताया कि उम्मेद स्टेडियम में जुलूसे मुहम्मदी को हरी झंडी दिखाने से पूर्व ईद मीलादुन्नबी जलसा समिति के सदर हाजी हमीम बक्ष के सानिध्य में मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मारिका व नमाज की किताब का विमोचन किया जायेगा तथा उम्मेद स्टेडियम से जालोरी गेट ईदगाह तक स्मारिका एवं नमाज की किताबों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
यह रहे मौजूद:- मौलाना मो. साजिद, हाफिजो कारी मौलाना अंजार, मौलाना अशरफ, मौलाना नूर अहमद, साजिद परवेज, आमीन खान, माजिद खान, फरहान खान, जहीर खान सहित कई मस्जिद के इमाम व मौलाना मौजूद रहे