हजरत मामू भान्जा र.अ. दरगाह कमेटी के कार्यकारी सदर मोहम्मद अशफाक ने बताया कि आगामी 10 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक हजरत मामू भान्जा रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स मुबारक शानों शौकत से मनाया जायेगा साथ ही दरगाह कमेटी के सचिव व कोषाध्यक्ष की जानिय से चादर पेश की जायेगी। उर्स मुाबरक का आगाज 09 फरवरी को बाद नमाज ए जोहर कुरआन ख्वानी बाद नमाज ए अस्र गुस्ल की ररम, झण्डे की रस्म होगी और 10 फरवरी 2024 को सीकर वाले पीर मोईनुद्दीन कादरी की सरपरस्ती में मस्जिद फैज ए आम के पेश इनाम हजरत मौलाना मुहम्मद साजिद खान रिजवी साहब की तकरीर बाद नमाज ए इशा होगी। तकरीर के बाद जोधपुर के जाने माने कव्वाल शौकत अन्दाज एण्ड पार्टी अपने कलाओं से शमा बालेंगे। इस मौके पर कमेटी की जानिब से 100 किलो दूध की खीर का लंगर तकसीम किया जायेगा। 11 फरवरी 2024 को बाद नमाज ए अस कव्वाली व मेहमान ए खुसुसी का इस्तकबाल किया जायेगा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जनाब अब्दुल करीम जॉनी उपमहापौर जोधपुर नगर निगम उत्तर, विशिष्ठ अतिथि सलीम खान जिलाध्यक्ष जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर, रुबीना खान सचिव जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण पार्षद, जाफरान, शहबाज खान, सुमन दिवराया, पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली रंगरेज, साकिर अली भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का समापन बाद नमाज ए मगरिब कुल की रस्म के साथ होगा। इस अवसर पर जायरीनों के लिए लगर व्यवस्था की जायेगी