खाद्य सुरक्षा दल ने होटलो की जांच की, कहीं गंदगी में बन रहा था खाना, जयपुर घी से लिए घी के नमूने

जयपुर की प्रसिद्ध नोन वेज होटल एमएम खान से लिए खाने के नमूने 

जयपुर। खाद्य सुरक्षा दल ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है जिसमें जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसलिए जयपुर में कचोरी समोसे के तेल की घटिया क्वालिटी को भी जांचा जा रहा है और लोगों को घटिया खाना परोसा जा रहा है इसी की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है बुधवार को खाद्य सुरक्षा के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, राजेश कुमार, पवन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, लोकेश शर्मा की टीम ने रामगंज बाजार स्थित एमएम खान होटल पर पहुंची पहुंचने पर देखा की होटल में बहुत गंदगी थी जिसमे आटा गूथते है वो आटे के बर्तन टूटे हुए थे। खाना बिना ढके रखा हुआ था स्टाफ का ट्रेनिंग रिकार्ड भी नहीं मिला था। साथ ही रामगंज में ही गरीब नवाज रेस्टोरेंट में भी स्टाफ का मेडिकल रिकार्ड नहीं मिला और किसी तरह का हाईजेनीक सिस्टम नहीं मिला, टीम जयपुर घी पहुंची वहाँ पर भी घी की क्वालिटी को लेकर संशय हुआ इसलिए जयपुर घी हाउस से घी के नमूने लिए ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से सभी जगह हडकंप मच गया।