Apple iPod: कभी-कभी हम छोटी-छोटी बातों को इग्नोर कर देते हैं और फिर बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है. जब हम बातों-बातों में कुछ गलत कर जाते हैं तो हमें बाद में अहसास होता है कि कुछ गलत कर गए.
Apple Airpods: कभी-कभी हम छोटी-छोटी बातों को इग्नोर कर देते हैं और फिर बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है. जब हम बातों-बातों में कुछ गलत कर जाते हैं तो हमें बाद में अहसास होता है कि कुछ गलत कर गए. कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ, उसने दवा समझकर अपना एप्पल एयरपॉड का एक हिस्सा निगल गई. हालांकि, जब उसे महसूस हुआ तो तब तक काफी देर हो चुकी थी. बोस्टन (Boston) की एक महिला का टिकटॉक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसने एप्पल के एयरपॉड्स (Apple Airpods) के साथ अपने अनुभव को बताया.
एक्सरे के बाद हुआ बड़ा खुलासा
टिकटॉक पर @iamcarliiiib यूजरनेम वाली महिला ने कथित तौर पर ड्रग की जगह गलती से अपना एक AirPod निगल लिया. हालांकि, यह एक साल पुराना मामला है. आइए जानते हैं उसके बाद क्या हुआ. महिला ने कहा कि वह पेनकिलर इब्रुप्रोफेन लेना चाहती थी, जो उसके हाथ में थी जबकि दूसरी ओर उसके एयरपॉड्स का बायां हिस्सा था. दर्द में उसने जल्दी-जल्दी में दवाई की जगह एयरपॉड निगल लिया. निगलने के कुछ सेकंड बाद ही उसको इस गलती का एहसास हुआ. फिर उसने बलपूर्वक उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई. एक्स-रे कराए जाने के बाद कंफर्म हो गया कि एयरपॉड उसके पेट में मौजूद है.
डॉक्टर्स ने कुछ ऐसे निकाला एयरपॉड
महिला ने यह भी नोट किया कि एयरपॉड उसके पेट से वॉयज रिकॉर्ड करने में सक्षम था, क्योंकि यह अभी भी उसके आईफोन से कनेक्टेड था. एयरपॉड ने पेट की सारी हरकत रिकॉर्ड की. आवाज सुन डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. रिकॉर्डिंग में पेट की गड़गड़ाहट की आवाज आ रही थी. जिसको उसने अपने दोस्त को शेयर किया. यह स्पष्ट नहीं है कि महिला द्वारा गलती से AirPod लेने से कोई दुष्प्रभाव हुआ या नहीं. लेकिन खबर से सनसनी मचा दी.