जयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर सख्त है राजस्थान की जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जयपुर में अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा के सुपरविजन में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा दल ने कुकर खेडा अनाज मंडी से शिव ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण किया गया यहां से घी सोनाई का नमूना लिया गया है साथ ही कुकर खेडा अनाज मंडी से ही मैसेज एमके ट्रेडर्स पर निरीक्षण किया गया संदेह के आधार पर मौके पर रखा 1122 लीटर मेजर ब्रांड सरसों तेल सीज किया गया है।
लिए गए सैंपल को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार जुर्माने एवं सजा की कार्यवाही की जाएगी।