राजेंद्र सिंह राठौड़
शेरगढ़। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे के श्री महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल व एम पी एस इंग्लिश एकेडमी में दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहें छात्र छात्रा को सम्मानित किया गया । निदेशक मोहन सिंह गड़ा ने साफा व मालाएँ पहनाकर स्वागत किया।विशाल सिंह गड़ा ने बताया कि कक्षा दसवीं के छात्र रावल सिंह 86.17 प्रतिशत,विक्रम सिंह 81.33 प्रतिशत,नीलम गोयल 77.33 के साथ गणित में 90 अंक हासिल किए।इस मौके पर प्रधानाचार्य लोलाधर राव,नेत्रपाल सिंह,जगदीश प्रजापत,गौतम दमामी,चेतन दास,आर्यन राव,युवराज सिंह,निर्मला वैष्णव, भवानी सिंह आदि उपस्थित थे।