नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी का दरबार आज फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वैष्णो देवी की यात्रा को 16 अगस्त से शुरू करने की अनुमति दी थी. आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद मार्च में ही माता वैष्णो देवी की यात्रा बंद कर दी गई थी. पहले सप्ताह 2 हजार भक्त हर रोज दर्शन कर सकेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन:
श्राइन बोर्ड के मुताबिक यात्रा में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई नियम बनाए हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. सभी प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी. लोगों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
60 वर्ष के ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं पर रोक:
श्राइन बोर्ड के मुताबिक 60 वर्ष के अधिक उम्र के इंसान, बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को धार्मिक स्थलों के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी. साथ ही साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्तों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी.