नागौर। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पैतृक गांव बरणगांव (नागौर ) में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में मतदान किया ।
पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को पहले चरण का मतदान नागौर जिले में जायल खींवसर में नागौर क्षेत्र में शुरू हुआ है।
पंचायत राज चुनाव के पहले चरण का मतदान
सर्द मौसम का मतदान की गति पर असर, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी कम संख्या, 6 लाख 21 हजार मतदाता करेंगे मतदान, नागौर और जायल मूंडवा खीवसर पंचायत समिति इलाके में हो रहा मतदान…