बासनी में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न 39% पड़े वोट
नागौर। पंचायती राज चुनाव के तहत प्रथम चरण के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इस मतदान के बाद अब नागौर से जिला परिषद सदस्य की सीट हॉट सीट बनी हुई है। हर कोई चर्चा कर रहा है कि इस सीट पर कौन सा प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा।

बासनी। कस्बे में सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए। जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में वास्तव में मतदान 39% हुआ। बासनी में 19652 में से 7647 वोट पड़े। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ प्रशासन ने राहत की सांस ली। कोरोना काल में बासनी में पहली बार हुए चुनाव में मतदाताओं ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर मतदान किया। मतदान से पहले मतदाताओं की स्क्रीनिंग की गई। कई मतदाताओ के हैंड वॉश करवाए गए। मतदान के दौरान सोसिअल डिस्टेनसिंग का खास ख्याल रखा गया। दोपहर 1:00 बजे जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने मतदाताओं से मतदान केंद्र के अंदर अपना मोबाइल फोन नहीं ले जाने की हिदायत दी। बासनी में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में कॉन्ग्रेस आरएलपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला होने के आसार हैं जबकि बासनी में भाजपा प्रत्याशी कमजोर नजर आ रहे हैं दोपहर में मतदान केंद्र के बाहर खड़ी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी वही एक मतदान केंद्र मैं कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच नोकझोंक भी हुई कुल मिलाकर बासनी में मतदान शांतिपूर्ण रहा।