नागौर। पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के आम चुनाव 2020 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन तथा मतदान केंद्र पर मतदान दिवस कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर द्वितीय चरण में 27 अतिसंवेदनशील व 35 संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं ।
जिले में 27 नवंबर को नागौर जिले में रिंयाबड़ी , डेगाना , मेड़ता व भैरूंदा 4 पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निमित्त मतदान होगा । जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर चार पंचायत समितियों के कुल 119 ग्राम पंचायतों में से यह अतिसंवेदनशील व संवेदनशील पोलिंग बूथ घोषित किए हैं। इसके तहत मतदान केंद्रों पर साधारण तौर पर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस जाब्ता के अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं वीडियोग्राफर मय कैमरा नियुक्त किए गए जाएंगे, जिसमें रियांबड़ी की जसनगर ग्राम पंचायत के दोनों भाग , लांपोलाई व पादूखुर्द अति संवेदनशील हैं जबकि बड़ायली , पादुकलां के दोनों भाग व जसवंताबाद को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है । इसी प्रकार डेगाना पंचायत समिति में डेगाना गांव , मांझी , तिलानेस , मोगास , चैलियास , चांदारूण व डावोली मीठी में भी अतिसंवेदनशील मतदान बूथ घोषित हुआ है। वहीं डेगाना पंचायत समिति में बरना , गूंदीसर , गुणसली , ईडवा , खैरवा , खिंवताना , निंबोला कलां , पुंदलोता , बुटाटी , बच्छवारी , राजोद , पूनास , सिरासना , पालियास , सांजू संवेदनशील केंद्र हैं वहीं मेड़ता पंचायत समिति में हरसोलाव के दोनों केन्द्र , रेण , गोटन , कड़वासरों की ढाणी , कुरड़ाया , जारोड़ा कलां , गगराना, टूंकलियां व दधवाड़ा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं । जबकि 9 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है । नवसृजित भैरूंदा पंचायत समिति में बिखरनिया कलां , हरसौर , निम्बड़ी कलां , थांवला ग्राम पंचायत के दोनों केन्द्रों को अति संवेदनशील केंद्र बनाया गया है । जबकि इसी पंचायत समिति में निंबोला बिस्वा , मोडीकला , आलनियावास , भैरूंदा , मेवड़ा , डोडियाना व सूदवाड़ ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में होंगे ।
27 अतिसंवेदनशील और 35 संवेदनशील केन्द्र घोषित, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 27 को
