जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीण भारद्वाज ने दिया है म्यूजिक
जयपुर। निर्देशक एसपी पी निम्बावत के निर्देशन में निर्देशित इकरार हो गया हिंदी एलबम की शूटिंग जयपुर में पूर्ण हुई।
सोशल मीडिया के इस दौर में म्यूजिक एल्बम का युवाओं में बहुत क्रेज हो गया और अच्छे म्यूजिक एलबम का लोगों में बहुत क्रेज है इसी के चलते मुम्बई की बेस्ट टीम द्वारा इस एलबम को बनाया गया है जिसमे मुम्बई के जाने माने गायकर शंकर भट्टाचार्य और रानी की आवाज है वहीं एल्बम के मुख्य लीड रोल में देव चारण व संगम चौहान है साथ ही अन्नापूर्णा शर्मा, आशा मीणा, राहुल निम्बावत, गौरव का मुख्य किरदार है
एल्बम के कैमरामैन बलजीत गोस्वामी है कोरियोग्राफी नरेन्द्र चव्हाण ने की जो मुंबई के जाने माने कोरियोग्राफर है।
इकरार हो गया एलबम के लाइन प्रोड्यूसर बीसी खींची है व प्रोडक्शन हैड सौरभ उमा भट्ट है।
जल्द ही इस एल्बम को मुम्बई मे एक कार्यक्रम आयोजित कर रिलीज किया जाएगा।