एसओजी थानाधिकारी जब्बर सिंह की लगातार दूसरे दिन कार्यवाही
दैनिक महका संसार
जोधपुर। अवैध डीजल का व्यापार करने वालों की अभी शामत आई हुई है क्योंकि एसओजी निरीक्षक जब्बर सिंह चारण इनको बख्शने के मूड में नहीं है लगातार आज दूसरे दिन भी दो व्यक्ति पाल सांगरिया बाईपास रोड पर अवैध डीजल बेचते हुए पाए गए मुखबिर की सूचना पर एडिशनल एसपी ओपी उज्जवल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें पुलिस निरीक्षक जबर सिंह, हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह, हेड कांस्टेबल हजारी राम एवं रामाकिशन की टीम फर्जी ग्राहक बनकर डीजल खरीदने गए और जहां 20 हजार लीटर का बड़ा टैंकर एवं एक छोटा टैंकर जब्त किया साथ ही अवैध डीजल बेचते परसाराम पुत्र कालू राम बिश्नोई निवासी विनायक पुरा भवाद एवं रवि शंकर पुत्र मूलचंद विश्नोई निवासी कुड़ी भगतासनी को गिरफ्तार किया।
टैंकर जब्त करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसमें बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़ थाना अधिकारी किशन लाल विश्नोई मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार किया एवं जब्त डीजल कब्जे में लिया।