जयपुर। कल से ही कोरोना के समय को लेकर कई तरह की अफवाहे चल रही थी जिसमें सोशल मीडिया पर यह भी चल रहा था कि रात्रि का समय 10:00 बजे कर दिया गया है लेकिन तमाम अफवाहों और सभी बातों को साफ करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें स्पष्ट कर दिया है कि 13 जिलों में रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा कोटा, जोधपुर, जयपुर,बीकानेर, उदयपुर, अजमेर,भीलवाड़ा,नागौर,पाली,टोंक,अलवर,सीकर और गंगानगर में यह कर्फ्यू जारी रहेगा इन क्षेत्रों में शाम 7:00 बजे बाजार बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
वही स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थानों को लेकर भी कई तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही थी जिसमें 4 जनवरी को स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थाएं खुलने वाली है ऐसी चर्चाएं चल रही थी लेकिन सरकार ने स्कूल और कोचिंग संस्थान को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।
वही शादी समारोह के लिए मेहमानों की संख्या अधिकतम 100 ही रहेगी वहीं अंतिम संस्कार के लिए 20 व्यक्ति ही मौजूद रह सकेंगे कुल मिलाकर नवंबर की गाइडलाइन यथावत जारी रखी गई है।