जयपुर। ख्वाजा हजरत गरीब नवाज के 809 वें उर्स मुबारक के मौके पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से शाम 4:00 बजे पेश होगी चादर शरीफ।।
पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान पेश करेंगे वसुंधरा राजे की तरफ से आस्ताना शरीफ पर चादर शरीफ।
ख्वाज़ा साहब के 809 वें उर्स के मुबारक मौके पर आज उनकी दरगाह में पेश करने के लिए चादर भेजी। शांति व सद्भावना के प्रतीक ख्वाज़ा साहब ने ना सिर्फ सूफीवाद से भाईचारे का संदेश दिया, बल्कि सभी पंथों को अमन-चैन व एकता से रहने की प्रेरणा भी दी।#khwajagaribnawaz #Urs pic.twitter.com/4Q8v8qllCa
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 18, 2021