साँसद बेनीवाल ने आवास पर की जन सुनवाई
नागौर। नागौर साँसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर आवास पर नियमित जन सुनवाई की,इस अवसर पर बेनीवाल ने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करवाने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये !
लाडनू बार संघ के अध्यक्ष शेर सिंह ने साँसद बेनीवाल ने मुलाकत कर लाडनू में एडिजे कोर्ट स्वीकृत होने की स्थिति में न्यायालय के भवन निर्माण हेतु साँसद कोष से 10 लाख रुपये स्वीकृत करने की मांग की वही इस मामले को लेकर दिशा समिति के सदस्य एडवोकेट जगदीश सिंह ने भी साँसद को पत्र भेजकर मांग की जिस पर सांसद ने उन्हें कोर्ट स्वीकृत होने की स्थिति में राशि स्वीकृत करने का भरोशा दिया ।
साँसद ने जिले में गलत रुप से भरी वीसीआर के निस्तारण करवाने,पेयजल व रेलवे से जुड़ी मांगो व समस्याओ के निस्तारण के लिए अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की वहीं किसान आन्दोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर रालोपा के पदाधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता की,गौरलतब है की साँसद विगत एक सप्ताह से लगातार जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जन सुनवाई कर रहे है वही क्षेत्र का भी दौरा किया !