खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्यवाही, तेल और मसालों के सैंपल लिए

अजमेर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम् ड्रग कंट्रोल राजस्थान इकबाल खान एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आज फूड सेफ्टी टीम ने जिला कलक्टर लोकबंधु एवं अभिहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा के निर्देश पर सोमवार को अजमेर शहर में दो स्थानों पर कार्यवाही की गई ।

पहली कार्यवाही मेसर्स खुशी प्रोडक्ट्स माकड़वाली अजमेर पर की गई जहाँ पर मुगफली तेल की पीपों में पैकिंग की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा मौके से रिफाइंड मुगफली तेल एवं फिल्टर्ड मुगफली तेल के दो नमूने जांच हेतु लिए गए ।

दूसरी कार्यवाही में जनाना हॉस्पिटल के पास से मेसर्स वीर तेजा मसाला उद्योग से मिर्च पाउडर एवं धनिया पाउडर का एक एक नमूना लिया गया। सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केसरी नंदन शर्मा , राजेश कुमार त्रिपाठी, अजय मोयल, आनंद कुमार एवं सहायक राजकुमार इंदौरिया शामिल रहे।

error: Content is protected !!