पीपाड़ सिटी में खाद्य सुरक्षा दल ने लिए नमूने, मिलावट के संदेह में 358 लीटर घी को किया जब्त

इम्तियाज अहमद/दैनिक महका संसार

मो.7878202088

पीपाड़ सिटी में खाद्य सुरक्षा दल ने लिए नमूने, मिलावट के संदेह में 358 लीटर घी को किया जब्त,
जोधपुर। राजस्थान सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सैन के निर्देशों के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने पीपाड़ सिटी में कार्यवाही करते हुए 358 लीटर घी जब्त किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सूचना के आधार पर पीपाड़ सिटी के आशीष एंड कंपनी से 269 किलो जर्सी ब्रांड घी एवं 88 लीटर गोस्तन ब्रांड घी पर प्रथम दृष्टया मिलावट होने का संदेह होने पर जब्त किया गया। साथ ही विनायक मिल्क मार्केटिंग से दूध के सैंपल भी लिए गए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही में लिए गए सेंपल खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा यदि असुरक्षित पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।

दो दिन पहले भी लिया था पार्श्वनाथ घी का सैंपल

दो दिन पहले खाद्य सुरक्षा टीम ने मंडोर मंडी स्थित कामधेनु फूड्स से पार्श्वनाथ घी के नमूने लिए गए थे जो वर्तमान भाव से कम मिलने पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया था हमारी टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि पार्श्वनाथ घी वास्तव में बहुत कम दामों में बिक रहा था अब ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हो कि शुद्ध गाय का घी खाने के लिए लोग एक हजार रूपए प्रति लीटर भी देते है जिससे उन्हें शुद्ध गाय का घी मिले लेकिन लगभग चार सौ रुपए किलो में आपको कैसा घी मिलेगा ऐसा घी खाकर आप अपना स्वास्थ्य सुधार रहें या बिगाड़ रहे है ये आप खुद सोच सकते है समय रहते स्वास्थ्य विभाग ने पार्श्वनाथ घी पर कार्यवाही कर दी अन्यथा ऐसे हजारों लोग ऐसा घी खाकर इसकी चपेट में आ सकते थे हमे सावधान रहना है ऐसे घी के ब्रांड से जो कम दाम में बेचकर लोगो का स्वास्थ्य बिगाड़ रहे है इस घी के लिए नमूने की रिपोर्ट आने पर इस घी का हम पूरा खुलासा जनता के सामने करेंगे क्योंकि हम है सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!