पेट्रोल डीजल सस्ता करने के मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा, अब अपना वादा निभाए सरकार : यूनुस खान
बस ऑपरेटर एसोसिएशन, राजस्थान के महाधिवेशन में शामिल हुए विधायक यूनुस खान
जयपुर। डीडवाना विधायक यूनुस खान ने जयपुर के इंद्रा गांधी पंचायती राजभवन में बस ऑपरेटर एसोसिएशन, राजस्थान के महाधिवेशन में हिस्सा लिया जहां बस ऑपरेटर्स की समस्याओं पर चर्चा की।
खान ने पूर्व में इस ट्रांसपोर्ट विभाग के अपने अनुभवों को साझा कर बस ऑपरेटर की समस्याओं इंगित किया
खान ने कहा कि आज की समस्या को आज के समय के समाधान की आवश्यकता है। राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है जिसमें अन्य लोगो को भी परमिट मिले जिस से आमजन के पास विकल्प हो साथ ही खान ने ये भी कहा कि गावों को जोड़ने की आवश्यकता है, ख़ान ने सरकार से भी आग्रह किया की पेट्रोल पर वैट को कम किया जाये एवं किराए की क़ीमतों में सुधार किया जाये जिस से बसों के हालात बेहतर हो सके।
खान ने कहा चाहे सरकार डबल इंजन हो या ट्रिपल भला जनता का होना चाहिए।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा पहले मैं बंधा हुआ था लेकिन अब आज़ाद हूँ और जनता द्वारा चुन कर सदन तक पहुँचा हूँ इस लिये जनहित की जहां बात होगी मेरी आवाज़ ज़रूर उठेगी मुझे किसी का डर नहीं है।
खान ने बस ऑपरेटर एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी टीम बनाने का सुझाव दिया जिससे अलग अलग क्षेत्र की अलग अलग समस्याओं का समाधान हो सके। इस मौके पर BOCI चेयरमैन जगदेव सिंह खालसा, सत्यनारायण साहू ( प्रदेशाध्यक्ष), सुरेंद्र कालरा( संरक्षक), अनिल जैन(संरक्षक) बस ऑपरेटर एसोसिएशन, राजस्थान सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजुद रहे।