मदरसों में उर्दू एवं अरबी के साथ हिन्दी और अंग्रेज़ी भी पढ़ाई जाए – यूनुस खान

तोषीणा में मदरसा अंजुमन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

डीडवाना। डीडवाना विधायक बुधवार को तीसरे दिन भी क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने ग्राम तोषीणा में बने मदरसा अंजुमन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। विधायक यूनुस खान ने फीता काट कर मदरसे का उद्घाटन किया।
वहीं विधायक ने आम जन की संबोधित किया, खान ने कहा की इस मदरसे को बनाने के लिए क्षेत्र की सभी कोमों ने अपना सहयोग दिया है, यही हमारे भारत देश की पहचान है जो विभिन्न सभ्यता एवं संस्कृति को अपने साथ लेकर चलने की खूबी रखता है।
खान ने मदरसे में पढ़ाई जाने वाली भाषा अरबी एवं उर्दू के साथ हिन्दी व अंग्रेज़ी को भी शामिल करने की बात कही, यूनुस खान ने कहा हमारे बच्चों को दिनी तालीम के साथ साथ वर्तमान की तालीम भी दी जाए ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सके, साथ ही खान ने अपने क्षेत्रवासियों से भी जागरूक रह कर क्षेत्र की समस्या जिसमें मुख्य रूप से पीने का पानी है उसे हल करने पर ध्यान देने की बात कही।
इस मौके पर मौलाना हनीफ़ साहेब, कारी बदरूद्दीन, अल्लादीन खां ( पूर्व सरपंच निंबी कालां), मुश्ताक अली (सरपंच प्रतिनिधि,धनकोली), बनवारीलाल व्यास (पूर्व सरपंच, तोषीणा), रामनिवास लेगा(पंचायत समिति सदस्य), अजय प्रजापत ( पंचायत समिति सदस्य), एहसान, दयालाराम प्रजापत, (सरपंच, भोप जी का बास, मदनलाल बोहरा, ( पूर्व सरपंच, तोषीणा), भँवरलाल सैन, (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), रामकिशोर टाक, रामचंद सिंघाड़िया,(सरपंच प्रतिनिधि, तोषीणा), श्री कल्याण पारीक, (पूर्व पंचायत समिति सदस्य) एवं मदरसा कमेटी सदस्य सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे