पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, कई बड़े चेहरों को मिला टिकट, कइयों के काटे टिकट
जयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार तय करने में लगे हैं इसी कड़ी में भाजपा ने भी अपनी पहली 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जिसमें कई बड़े चेहरे को फिर से मौका दिया गया है पहले लिस्ट में 34 मंत्रियों के नाम है वही 28 महिला उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है साथ ही 57 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट मिला है जिसमें यूपी से 54, राजस्थान से 15, असम से 11, बंगाल से 20, एमपी से 24, दिल्ली से 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
राजस्थान से किए ये उम्मीदवार घोषित
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अलवर भूपेंद्र यादव, भरतपुर रामस्वरूप कोहली, नागौर ज्योति मिर्धा,पाली पीपी चौधरी, जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर कैलाश चौधरी,जालौर लुंबाराम, उदयपुर मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा महेंद्र मालवीय, चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी, कोटा ओम बिरला, झालावाड़ दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है।