आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिले विधायक यूनुस खान, कहा डीडवाना में फसल खराबे से किसानों का नुकसान, मुआवजा दिलाएं

ओलावृष्टि की वजह से डीडवाना क्षेत्र में फसलें खराब होने पर विधायक ने उठाया मुद्दा

जयपुर, 4 मार्च। विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में गत 2 मार्च 2024 को ओलावृष्टि से क्षेत्र के दर्जनों गाँव में फसलें नष्ट हुई। विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलें नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ, इस संबंध में आज डीडवाना विधायक यूनुस खान ने किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की।
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने आपदा प्रबंधन सहायता विभाग मंत्री से मिलकर शीघ्र सहायता व उचित समय पर मुआवजा दिलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने में डीडवाना विधानसभा के भागीरथ रुलानिया पूर्व सरपंच खरेश और सुनील रोज ख़ुनख़ुना भी साथ रहे।
इसी क्रम में डीडवाना कलेक्ट्रेट पर केराप, रणसीसर, सांगुकालां आदि गांवों के धरने पर बैठे किसानों से वार्ता करके, जिला कलेक्टर से समाधान करवाने की कार्रवाई के लिए कहा।
धरने पर केराप के पूर्व सरपंच दिलीप ढाका, केराप के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रवि शर्मा, पूर्व प्रधान गुल्लाराम ढाका सहित आस पास के किसान मौजूद रहे।

किसानों के लिए करूंगा संघर्ष

डीडवाना विधायक यूनुस खान ने कहा कि ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ है और राज्य सरकार उनको मुआवजा देने के लिए तत्काल कार्यवाही करे। इसके लिए मैंने आपदा प्रबंधन मंत्री से मुलाकात की है । उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए संघर्ष किया जाएगा और किसानों के हक की बात हर उचित प्लेटफार्म पर रखी जाएगी

error: Content is protected !!