दारुल उलूम फैयाज़िया के 65वें सालाना जलसे का पोस्टर विमोचित, कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

जोधपुर। फतेहसागर रोड स्थित दारुल उलूम फैयाज़िया के 65वें सालाना जलसे का पोस्टर विमोचन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किछौछा शरीफ से तशरीफ लाए सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछा रहे। इस अवसर पर मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब जोधपुर, सैय्यद मोइन अशरफ जिलानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।पोस्टर विमोचन के दौरान सैय्यद मोइन अशरफ जिलानी ने बताया कि जलसा इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। जलसे में सैय्यद नैय्यर अशरफ और मुफ्ती आजम राजस्थान शेर मोहम्मद खान रिजवी विशेष बयान पेश करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मदरसे के विद्यार्थियों को कारी की उपाधि प्रदान की जाएगी और डिग्रियां भी वितरित की जाएंगी। जलसे में कई अन्य मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।