नई दिल्ली। देशभक्ति की भावना के साथ लक्ष्मीबाई नगर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह से मनाया गया। आवासीय परिसर के मुख्य चौराहे पर बन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में रेजीडेन्टस वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा ने अथितियों का स्वागत करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सबने साथ मिलकर राष्टगीत गाया। आरडब्लूए की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालय और विभागों में कार्यरत केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने परिवार के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर बेबी आध्या ने वंदे मातरम, संतोष झा ने मेरे देश प्रेमियों, महिलाओं ने सामुहित रूप से हर करम अपना करेंगे, मनोज कुमार ने है प्रीत जहां की रीत, संजय कुमार दास ने ओ देश मेरे, नितिश अम्बस्त ने कर चले हम फिदा, अजय प्रियदर्शी और दिनेश रावत ने संदेशे आते हैं जैसे प्रेरक देशभक्ति गीत गाकर राष्टीयता की भावना का सम्मान किया।

आयोजन को सफल बनाने में आरडब्लूए के उपाध्यक्ष अजय प्रियदर्शी, सचिव बिमल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौमेन्द्र, सदस्य नगीना सिंह व अजय रावत ने सहयोग किया। एसोसिएशन के सदस्य एकान्त भगत और सहयोगी दिनेश रावत ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया।
