जीवाणा फ्रूट मार्केट में अनार के मिले रिकॉर्ड तोड़ भाव, किसान को 311 रुपये प्रति किलो कीमत

सायला। जीवाणा के सांगाणा फांटा स्थित जीवाणा फ्रूट मार्केट अनार मंडी में शनिवार को अनार के अब तक के सबसे तेज भाव दर्ज किए गए। बेहतरीन गुणवत्ता वाले अनार किसान को 311 रुपये प्रति किलो की दर से बिके, जिससे किसानों में भारी उत्साह देखा गया। मंडी संचालक साजिद भाई व अतुल भाई ने बताया कि सांगाणा फांटा क्षेत्र में स्थित इस मंडी की ओपनिंग एक दिन पहले ही की गई थी, और शुरुआती दिनों में ही बेहतर व्यापारिक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मंडी जीवाणा क्षेत्र की सबसे बड़ी अनार मंडी बनकर उभर रही है, जहां किसानों को उनकी उपज का उचित और लाभकारी मूल्य मिल रहा है। मंडी में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ताजा अनार लेकर पहुंचे। बेहतर गुणवत्ता, पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया और प्रतिस्पर्धी व्यापारियों की मौजूदगी के चलते अनार के भाव में उल्लेखनीय तेजी आई है। किसानों ने बताया कि इस मंडी के शुरू होने से उन्हें अब बिचौलियों से राहत मिलेगी और सीधे बाजार में उनकी उपज का सही मूल्य मिल सकेगा। क्षेत्र में अनार उत्पादन करने वाले किसानों के लिए यह मंडी एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। स्थानीय किसानों और व्यापारियों में मंडी की सफल शुरुआत को लेकर खुशी और उम्मीद का माहौल है। आने वाले दिनों में यहां व्यापार और अधिक गति पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।