रानीवाड़ा / सुरेश राजपुरोहित । जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले रानीवाड़ा तहसील के धानोल गांव में एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक स्थानीय निवासी प्रीतेश पुरोहित ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है कि उनकी स्पष्ट मना करने और बिना किसी पूर्व अनुमति या सूचना के उनके परिसर में बिजली मीटर स्थापित कर दिया गया है। ग्रामीण ने अपने लिखित शिकायत पत्र में बताया कि संबंधित विभागीय कर्मचारियों या ठेकेदार ने उनकी कोई सहमति लिए बिना और पूर्व में बार-बार मना करने के बावजूद मीटर लगा दिया। उन्होंने इसे पूर्णतः गैर-कानूनी और नियमों के विरुद्ध बताया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस घटना से उन्हें मानसिक परेशानी के साथ-साथ प्रशासनिक झंझटों का सामना करना पड़ रहा है।