जैसलमेर। श्री आईनाथ शिक्षण संस्थान मुलाना में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्याम सिंह भैरवा ने बताया कि “बालिकाएँ समाज की रीढ़ हैं, उनकी शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। ”बेटी है तो कल है, बेटी से ही उजियारा पल है”
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” — यही सशक्त समाज की पहचान है पढ़ लिखकर देश के सुनहरे भविष्य में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अध्यापक हरीश जी व लक्ष्मण सिह ने समाज में बालिका कि भुमिका एवं बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी दी बालिकाओं द्वारा बालिका सशक्तिकरण पर आधारित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर अनिता द्वितीय -निशा, लक्षिता तृतीय स्थान पर रामु व हर्षिता सुथार रही, जिन्हें सभी ने सराहा।
इस अवसर पर संस्था सचिव पृथ्वी सिह, मुकेश खान, गजेन्द्र सिंह, शैम्भुसिह, दुर्जन सिंह, जगदीश जी, रमेश जी, राकेश जी, विक्रम सिंह जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु सदैव सहयोग करने का संकल्प लिया।