जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में आंखोंके का विश्वनीय अस्पताल डा.कामदार आई हॉस्पिटल के नेतृत्व में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर आज लायकान की रफीकुल आवाम उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा
इस शिविर मे नेत्र संबधी रोगों का पता लगाने हेतू आधुनिक उपकरणों द्वारा जांच की जायेगी इस शिविर में मशीनों द्वारा जांच, चश्मे के नंबर, पर्दे की जांच, आंखो की एलर्जी, कालापानी, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद संबंधी बीमारियों की जांच की जायेगी ये शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे चलेगा और पूर्व पंजीकरण के आधार पर जॉच की जायेगी।