जोधपुर। जलसा समिति ने कल डीसीपी अमृता दुहन को एक सहमति पत्र सौंप दिया था जिसमे बताया गया था कि जलसा समिति के अध्यक्ष हमींम बक्श की तबीयत खराब होने के बाद जलसा समिति के अन्य पदाधिकारीयो ने उस्ताद से सहमति लेकर डीसीपी अमृता दूहन को जुलूस नहीं निकालने का पत्र सौंप दिया था लेकिन मुस्लिम समाज में इसके प्रति आक्रोश देखा गया और मुस्लिम समाज के अन्य संगठनों ने मिलकर रात को एक बैठक आयोजित की इसके पश्चात जुलूस निकालने की सहमति बनी है।
अनुमति के लिए डीसीपी को सौंपा पत्र
रात को ईदगाह में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुस्लिम समाज के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे एवं सबने एक सुर में आवाज उठाई कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस तो निकालना ही है इसके बाद आज सुबह मुस्लिम समाज के मौजीज लोगो ने मिलकर डीसीपी अमृता दुहन को जुलूस निकालने की अनुमति के लिए एक पत्र सोपा है इसके बाद डीसीपी अमृता दुहन ने भरोसा दिलाया है कि आज शाम 6:00 बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति दे दी जाएगी हालांकि जुलूस के रूट में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है लेकिन जुलूस निकालने की संभावना पूरी है।