निर्विरोध अध्यक्ष बागरेचा, सचिव पारंगी, कोषाध्यक्ष राठौड़
रानी (पाली)। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी के चुनाव बुधवार को रानी नाडोल रोड़ स्थित संस्थान परिसर वरकाणा में हर्षोल्लास के साथ द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। रानी शाखा के प्रवक्ता अशोक कड़ेला ने बताया की चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु चुनाव पर्यवेक्षक नेनाराम भांवरी, चुनाव अधिकारी शशि कुमार डांगी शेखावास, सहायक चुनाव अधिकारी ललितेश मोबारसा नारलाई के सानिध्य में संपन्न हुए संस्थान परिसर में चुनाव कों लेकर बैठक आयोजित में चुनाव व समाज सुधार कों लेकर चर्चा की गई तत्पश्चात् शाखा का परम्परागत तरीके से सर्वसम्मति से निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नव निर्वाचित एवम नव गठित निर्विरोध अध्यक्ष दीपाराम बागरेचा वरकाणा, सचिव वालाराम पारंगी बीजोवा व कोषाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ खारडा को पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान सभी नव निर्वाचित पदाधिकारिओं कों चुनाव निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा शपथ दिलाई गई इस मौके पर मगाराम सोनल, पुखाराम वागोणा, ढलाराम चौहान, हँसाराम हटेला, रमेश सी राणावत, बस्तीमल सोनल, दिव्यांशु भाटी, खीमारम परमार, लच्छाराम परिहार, दलपत खारडा, प्रदीप वर्मा, मनाराम परमार, उम्मेदराम बोस, पिराराम राणावत, नारायणलाल परिहार, तुलसाराम मकवाना, चुनाराम परिहार, छगनलाल हटेला, चंदाराम गहलोत, जसाराम आगलेचा, सोहनलाल मेंशन, भानाराम जयपाल, खरताराम गेहलोत, ओमप्रकाश आदरा, अरविन्द भटनागर, प्रकाश मोबरसा, गणपत बोस, कन्हैया भाटी, दिलीप आदरा खौड़, वालाराम सोलंकी, तोलाराम परिहार सहित समाज के लोग उपस्थित रहें और समाज बंधुओ ने द्विवार्षिक चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लिया।