श्रीगंगानगर। प्रदेश की सरकार लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान चला रही है अब इनके नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं जिसके तहत अब न्यायालय में मिलावट खोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज चलाया जाएगा।
सीएमएचओ डॉक्टर अजय सिंगला ने बताया कि पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर की अलग-अलग फर्मो का निरीक्षण किया था और सैंपल लिए थे। 692 लीटर घी को सीज किया गया था। इसमें विशाल मेगा मार्ट,श्री सांई ट्रेडर्स और श्री बालाजी ट्रेडर्स से नमूने लिए थे और माल को सीज किया था। वही रिको इंडस्ट्री एरिया में महादेव इंडस्ट्रीज से वनस्पति घी को सीज किया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया है।
विशाल मेगा मार्ट में मिल रहा है सब स्टैंडर्ड घी
4 जून को विशाल मेगा मार्ट में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुड़िया ने ओचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई वस्तुएं अवधि पार मिली थी जिन्हें नष्ट करवाया गया था साथ ही विशाल मेगा मार्ट में बिक रहा पूरे प्योर बर्स्ट घी का भी सैंपल लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया है। 22 लीटर की को जब्त किया गया था। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद टीम ने गुरुवार को इस पर पाबंदी लगाते हुए सीज कर लिया है। वही वृद्ध आश्रम स्थित श्री साईं फूड्स पर 13 जून को दबिश देखकर गौमैत्री एवं मिल्कियों ब्रांड गाय के देसी घी के दो सैंपल लिए थे एवं मौके से 692 लीटर घी को सीज किया था लैब रिपोर्ट में मिल्कियो ब्रांड का घी अनसेफ पाया गया है और गोमेत्री ब्रांड का घी सब स्टैंडर्ड पाया गया है। विभाग ने 27 जून को राणा प्रताप कॉलोनी स्थित बालाजी ट्रेडर्स से अनूपा ब्रांड के देसी घी का सैंपल लिया था जो पूर्णतया अनसैफ मिला है जो कि खाने योग्य नहीं है इन सभी के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज करवाया जाएगा।