सरस, नोवाऔर कृष्णा घी ब्रांड बनाने की नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी, 1300 लीटर मिलावटी घी जब्त

डीएसटी एवं खाद्य सुरक्षा दल की टीम की संयुक्त कार्यवाही में डिप्टी खेड़ा गांव के मकान में मिलावटी घी पकड़ा

राजसमंद। पूरे प्रदेश में मिलावट को लेकर सरकार ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चला रखा है और राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर इसको लेकर बहुत सख्त है और किसी मिलावटखोर को बख्शने के मूड में नहीं है। इसी के तहत राजसमंद में डीएसटी टीम की सूचना पर सीएमएचओ की टीम ने डिप्टी खेड़ा गांव में करीब 1300 लीटर मिलावटी घी को जब्त किया है। गांव में स्थित एक मकान में यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान मौके से देसी घी बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों के रैपर खाली टिन एवं एक-एक किलो के खाली पैकेट भी बरामद किए गए हैं।


राजसमंद के सीएमएचओ हेमंत बिंदल ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक यादव अपनी पूरी टीम के साथ डिप्टी खेड़ा गांव पहुंचे। गांव की आबादी से बाहर बने एक मकान में डीएसटी एवं खाद्य सुरक्षा दल की टीमों ने छापा मारा। इस दौरान मौके पर वनस्पति घी व रिफाइंड तेल के टिन मिले जो भरे हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों को मिलाकर देसी घी बनाने का काम चल रहा था। टीम द्वारा घी को देखने और सूंघने से ही मिलावटी लग रहा था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा दल ने घी के चार सैंपल लिए और राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज रमेश मीणा को सौंपे।कार्यवाही के दौरान मौके पर कालू लाल गुर्जर मकान में मौजूद था।

टीम ने जब मकान का निरीक्षण किया तो मौके पर कृष्ण घी, नोवा घी,व सरस घी कंपनी के रैपर सहित पैकिंग मशीन एवं अन्य उपकरण मिले मकान में 61 टिन 15 लीटर के खाली मिले। इसके अलावा 15 लीटर के कृष्णा नाम से 10 टिन सरस घी के नाम से, 120 पैकेट एक- एक लीटर कृष्णा घी के नाम से, चार पैकेट अन्य कंपनियों के नाम के मिले हैं साथ ही पैकिंग मशीन,वेट मशीन, कई ब्रांड के टिन पैकिंग कर प्लास्टिक की थैलियां बरामद की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक यादव के अनुसार घी को देखने पर नकली घी दिखाई दे रहा था। फिर भी प्रयोगशाला में जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!