शनिवार को रिद्धि सिद्धि सेल्स कॉरपोरेशन में कार्यवाही के बाद देर रात गोदाम भी किया गया था सीज, गोदाम खोलकर की कार्यवाही,मिलावटी घी के सन्देह 1 हजार लीटर घी सीज
जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा इस अभियान की जबरदस्त तरीके से मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी के तहत जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुस्तैद है और शनिवार को हुई कार्यवाही की निरंतरता में सोमवार को मंडोर कृषि मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि ट्रेडर्स से लगभग 1000 लीटर घी को सीज किया गया है। जिसमें मिल्क चीफ ब्रांड 149 लीटर, उर्मुल ब्रांड 11 लीटर एवं चक्र सुदर्शन 811 लीटर घी को सीज किया गया है।
शनिवार रात गोदाम किया गया था सीज, आज खोलकर की कार्यवाही
शनिवार को खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने मंडोर कृषि मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि सेल्स कॉरपोरेशन पर कार्यवाही करते हुए 4200 लीटर घी को सीज किया था। जिसमें बाबा ब्रांड घी, मिल्क चीफ और सजल ब्रांड घी के डिब्बो को सीज किया गया था। कार्रवाई के बाद खाद्य सुरक्षा दल को रात को सूचना मिली कि इसी फर्म का एक गोदाम भी है जो कि वीर सावरकर ब्लॉक में स्थित है खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा रात 10 बजे गोदाम पहुंचे और रात होने और तेज बारिश के कारण गोदाम को अगली कार्यवाही हेतू सीज किया गया था। इस कार्यवाही की निरंतरता में खाद्य सुरक्षा दल ने सीज गोदाम को खोलकर देखा तो उसमें सैकड़ो लीटर घी मौजूद था। नकली और घटिया क्वालिटी एवं मिलावटी घी के संदेह में अलग-अलग ब्रांड के कुल लगभग 1000 लीटर घी को सीज किया गया है।