सांचौर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चल रहा है इसी के तहत जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के आदेशों के अनुसार त्योहारों को देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा दल ने मालवाड़ा कस्बे में निरीक्षण कर कई खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा स्थानीय मिठाइयों और किराने के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मिलावट के संदेह में घी, मावा सहित कई खाद्य पदार्थों के कुल 5 नमूने लिए है एवं लगभग 50 किलो अवधि पर खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाया गया है। खाद्य विक्रेता को धारा 32 के तहत सुधार नोटिस जारी किया गया है। परमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु जोधपुर स्थित प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा तथा लेब द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियम अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा टीम में महेंद्र सिंह साथ थे।