भारतीय ज्ञान पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य समापन, विशेषज्ञों ने साझा किए अपने विचार

आबूरोड। माधव विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान का समावेश विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जीएमडीसी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, नखत्राणा, कच्छ (गुजरात) के डॉ. विपुल कुमार के. मोदी ने की।

सम्मेलन के दौरान देश-विदेश के विशेषज्ञों ने भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व पर अपने विचार रखे। सम्मेलन के दौरान बेस्ट पेपर पब्लिकेशन के लिए आशीष कुमार को सम्मानित किया गया। प्रतिभा भागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिये गए।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में माधव विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. राजकुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समाज और छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

माधव विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोध कार्यों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में अकादमिक विभाग के अधिष्ठाता डॉ. महेंद्र सिंह परमार ने अतिथियों का स्वागत किया और सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला।  इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति और शोध पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सम्मेलन के निदेशक और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. विष्णु चौधरी ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और इसमें विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई।

मंच संचालन डॉ. जपेश्वरी ने किया

सम्मेलन के उप निदेशक डॉ. भरत चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश महावर, शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता डॉ. अवधेश आढा, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार, उप रजिस्ट्रार डूंगर सिंह व मीडिया विभाग के प्रमुख अशोक प्रजापत सहित विश्वविद्यालय के कई संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!