जोधपुर। बैंगलोर में आयोजित 35 वीं अन्दर 17/19 थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राजस्थान गर्ल्स टीम ने मध्य भारत पांडिचेरी को हराया और तमिलनाडु में हुई 2024 की चैंपियन टीम से हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा मैच हारने के बावजूद राजस्थान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खूब चर्चा रही।
अंशिका परिहार ने पांचवी बार नेशनल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम खिलाड़ियों के जोधपुर पहुंचने पर टीम कोच एस टांक, अंशिका परिहार, ममता राठौड़ तुलसी व्यास, रवीना कंवर, मोनिका सुथार, वंशिका शेखावत, सोनू कंवर, स्नेह भारती, वंदना सुमन, कृष्ण कवंर, प्रार्थना टंडन का खेल प्रेमियों द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया।
टीम के नेतृत्व अंशिका परिहार ने किया था। अंशिका ने उड़ीसा, भोपाल, दिल्ली, हैदराबाद के बाद अब इस बार कर्नाटक में भी नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है।