दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर। से खौफनाक खबर है। 55 वर्षीय बुजुर्ग शनिवार शाम जयपुर के ब्रहम्पुरी थाने आए और रोते ही रहे। उनका कहना था कि बेटा कहता था कि कोई मेरा पीछा करता है, मुझे खतरा है, पत्नी सही नहीं है। अभी तो उसकी शादी को डेढ़ महीना ही हुआ था, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं है। जयपुर के ब्रहम्पुरी इलाके मे रहने वाले 22 साल के प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड़ कर लिया। उसकी शादी सिर्फ डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। थाना पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर में जो जिक्र पिता ने किया है उसी आधार पर अब जांच पड़ताल की जा रही है।
थाने के एसआई रामकिशोर ने बताया कि बांस बदनपुरा इलाके में रहने वाले 22 साल के युवक के पिता ने केस दर्ज कराया है। अपनी बहू और बहू के प्रेमी पर आरोप लगाए हैं। छह फरवरी को बेटे की शादी की गई थी, लेकिन शादी के बाद सब कुछ बदल गया। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा शादी वाले दिन से ही परेशान था। हमने गौर नहीं किया। दो तीन दिन बाद पता चला कि बहू ने उसे साथ सोने से इंकार कर दिया। बहू बोलती थी कि मेरे साथ जिन्न सोने आते हैं, वे ही बैड़ पर रहेंगे। तुम साथ सोओगे तो मारे दिए जाओगे।
पिता ने पुलिस को बताया कि दरअसज बहू का एक अन्य युवक के साथ संबध था। वह शादी मे भी आया था। बहू का वह प्रेमी थी और शादी के बाद भी कई बार बहू उससे मिलने जाती थी। बेटे को संबध बनाने नहीें देती थी उसे डराती थी। कहती थी कि कमरे मे जिन्न है, तुम्हारी जान ले लेगा। पिता ने पुलिस को बताया कि बहू पचास हजार रुपए मांगती थी कि प्रेमी को देने हैं नहीं तो वह जान से मार देगा। आखिर सभी से परेशान होकर बेटे ने 26 मार्च को सुसाइड़ कर लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की। आखिर अब पिता ने केस दर्ज कराया है। बहू और उसके प्रेमी से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।