मुंबई के फैजल स्टूडियो में हुई यार बिना चैन कहा गीत की रिकॉर्डिंग
जोधपुर | संगीत जगत में जोधपुर भी अब तेज़ी से अपनी पहचान बनता जा रहा है, यहाँ से पहले ही बॉलीवुड में काफी कलाकार अपनी अलग पहचान बना चुका है और अब इस सुर्यानगरी के कलाकार बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतों को नए गुलदस्ते में लोगों के सामने लाने की तैयारी कर रहे है ऐसे में हैप्पी इवेंट कंपनी भी इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए आगे आई है कम्पनी ने अनजान की कलम से निकले और बप्पी लहरी के गाये और उन्ही के संगीत से सजाया प्रसिद्ध गीत ‘यार बिना चैन कहा रे’ को नए रंग और रूप में तैयार कर लिया है जिस की रिकॉर्डिंग सोमवार की शाम मुंबई के फैज़ल स्टूडियो में हुई
यार बिना चैन कहा गीत के नए संस्करण को आवाजें दी है गीत के निर्माता नवीन मित्तल और मुंबई की प्रसिद्ध गायिका उर्मिला मोहंती ने, गीत को संगीत से सजाया है जोधपुर से बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार मिलन हरीश ने और गीत में नए बोल और रेप को लिखा है जोधपुर के ही युवा गीतकार दिलीप केसानी ने.
नवीन मित्तल ने बताया कि गीत को इसी महीने राजस्थान की अलग अलग जगहों पर शूट किया जायेगा और गीत को सितंबर के पहले हफ्ते रिलीज कर दिया जायेगा.