वित्तीय तकनिकी के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाना है : प्रो.गोयल

जोधपुर। मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर के वाणिज्य एवं प्रबन्ध संकाय के सानिध्य में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सांयकालीन संस्थान के निदेशक प्रो. कृष्ण अवतार गोयल ने विद्यार्थियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस वैश्वीकरण युग में वित्तीय तकनिकी के क्षेत्र में भारत को किस प्रकार भग्रणी बनाया जा सकता है,इस संदर्भ में विस्तार से बताया। वित्तीय तकनीक को वर्तमान में FinTech के नाम से जाना जा सकता है।

इन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में वित्तीय तकनिकी के कई अवसर एवं चुनौतिया है जिनका हमें डटकर सामना करना है तथा इनके अवसरों का भरपूर उपयोग कर भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। यह तभी संभव है जब विश्वविद्यालयों के द्वारा कुछ ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किये जाये जिसमें वित्तीय तकनिकी की अधिक से अधिक जानकारी प्रदान हो सके।

प्रोफेसर गोयल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनिक की सुविधा ने हमारे जीवन को आसान बनाया है,इससे अब हम पीछे नहीं हट सकते है। ऑनलाइन पेमेन्ट के क्षेत्र में भारत प्रथम स्थान पर है, उन्होंने यह बताया कि हम वित्तीय तकनिकी के क्षेत्र में क्या-क्या कर सकते है तथा किस तरह के पाठ्यक्रम चलाये जा सकते हैं,इस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। आपने बताया कि यदि आप अपने पूर्ण प्रयास करें तो सफलता को कोई नही रोक सकता। वर्तमान में वाणिज्य एवं प्रबन्ध के विद्यार्थियों के पास रोजगार के पूर्ण अवसर उपलब्ध है और यह तभी प्राप्त किये जा सकते है, जब आप योग्य होंगे।

इस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. जमील काज़मी सर ने बताया कि प्रोफेसर गोयल ने जो पाठ्यक्रम चलाने की सलाह दी है हम उन्हें जल्द ही इसकी रूपरेखा बनाकर क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे तथा विद्यार्थियों को कहा कि आप वित्तीय अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोजगार देने वाले व स्वावलम्बी बने ।

विश्वविद्यालय के डीन ऐकेडेमिक्स डॉ.इमरान खान पठान ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेमिनार का आयोजन होने से विद्यार्थी लाभान्वित होते है अतः विधार्थी अधिक से अधिक उपस्थित रहकर इसका लाभ उठायें।

संकाय डीन डॉ. निरंजन कुमार बोहरा ने आश्वस्त किया कि हम वित्तीय तकनिकी के अवसर का लाभ उठाने का पूर्ण प्रयास करेगें एवं चुनौतियों का डटकर मुकाबला भी करेंगे।

प्रबंध संकाय के प्रो. दीपक भण्डारी ने सेमिनार से सम्बन्धित परिचय कराया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ.अब्दुल्लाह खालिद, डॉ.सीमा परवीन खान तथा मौहम्मद शाहिद भी उपस्थित थे।

डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण अवतार गोयल का विस्तृत परिचय दिया तथा इस कार्यक्रम का कुशल संचालन भी किया।

error: Content is protected !!