कड़ी मेहनत व लगन से अपनी मंजिल को किया हासिल
जोधपुर:-शिक्षा अपने जीवन मे कितनी महत्वपूर्ण है और इससे हम सब कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते । ओर ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जोधपुर के भीतर क्षेत्र इशाकिया स्कूल में रहने वाली शाह बानो ने कड़ी मेहनत से अपने सपनों को पूरा किया शाह बानो ने अपनी पढ़ाई बीकानेर मेडिकल कॉलेज से की और कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में 1520 वी रैंक हासिल की उनका सिलेक्शन जोधपुर के एम्स में हुआ है और इसी को लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है परिवार में माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिल रहे हैं शाह बानो के पिता नईम खान जोधपुर में एक निजी फेक्ट्री में कपड़ो पर रँगाई छपाई का कार्य करते है। शाह बानो के पिता ने कड़ी मेहनत कर अपने बच्चो को पढ़ाया ओर उनको बेहतर शिक्षा दी। जिसके चलते नईम की पुत्री शाह बानो ने अपने सपने ही नही माता पिता के सपनो को भी साकार किया। एम्स हॉस्पिटल में सेलेक्शन होने पर शाह बानो के घर परिवार में खुशियो का माहौल देखने को मिल रहा है। लड़की के मामा चांद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी भांजी ने जो महनत से मुकाम हासिल किया उससे हम सब को खुशी है। आज की इस युवा पीढ़ी को में कहता हूं कि आप भी मन लगाकर पढ़ाई करे तो अपने सपनो को पूरा कर सकते है। आपको बता दे कि शाह बानो ने अपनी कड़ी मेहनत से प्रयास करते हुए प्रथम बार मे ही ऑल इंडिया में 1520 वी रेंक प्राप्त कर अपने मुकाम को हासिल किया। माता बिलकिस बानो पिता नईम खान और मामा चांद खान का सर फख्र से ऊंचा हो गया