प्रताप नगर में किया गया सम्मान
युवा मंसूरी विकास संस्थान की और से किया गया सम्मानित
जोधपुर। सूरसागर से जेजेपी प्रत्याशी इम्तियाज अहमद ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी ही और इसी कड़ी में मंसूरी युवा विकास कमेटी की और से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के अध्यक्ष युनुस मंसूरी ने भी शिरकत की।
जयपुर से समर्थन देने आए युनुस मंसूरी
राष्ट्रीय मंसूरी समाज के अध्यक्ष युनुस मंसूरी ने अपना पूर्ण समर्थन इम्तियाज अहमद को देने की घोसणा करते हुए कहा कि इम्तियाज अहमद स्वयं पत्रकार है और जनता की समस्या समझते है पत्रकार होने के नाते वो लगातार जनता के बीच है जमीन पर काम करने का अनुभव है और अगर वो विधायक बनते है तो आपकी आवाज विधानसभा में उठाएंगे इसलिए पूरे समाज का समर्थन इनके साथ है और इन्हें अधिक से अधिक वोटों से जिताकर विधानसभा में भेजे।
कांग्रेस, भाजपा के साथ मिलकर जनता के साथ करती है छलावा
इम्तियाज अहमद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सूरसागर से हर बार ऐसा प्रत्याशी देती है जो आसानी से हार जाए इस सीट पर हर हर बार नया प्रयोग किया जाता है और इस बार भी ऐसा टिकट दिया गया है जो विधायक तो पार्षद भी नही बन सकता ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री जी सूर्यकांता व्यास से कहने पर कार्य कर रहे है इस बार मुख्यमंत्री और जीजी की मुलाकात यही इशारा कर रही है इसी के चलते कांग्रेस ने ऐसा टिकट दिया है जिसके जीतने की कोई संभावना नहीं है जनता सब समझती है इसलिए आप सभी मुझे समर्थन से ताकि में इनके झूठ का पर्दाफाश कर सकू और मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगो के लिए काम कर सकूं।
इन्होंने किया सम्मान
युवा मंसूरी विकास संस्थान की और से सचिव रफीक नजमी ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही राजू मंसूरी, असलम सीएम, अब्दुल सलाम, मो आशिक मुन्ना भाई, मो शकील, आबिद सहित कई वार्ड के लोग उपस्थित थे।