विधायक यूनुस खान के आह्वान पर खेल स्टेडियम की सफाई करने पहुंचे डीडवाना के लोग, श्रमदान कर विकास का संकल्प लिया
खेल छात्रावास की दुर्दशा देख विधायक खान ने कहा, अब कुशासन को दूर करने का वक्त
डीडवाना ।
क्षेत्रीय विधायक यूनुस खान के आह्वान पर शनिवार को क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने राजकीय खेल स्टेडियम पहुंच कर श्रमदान किया ।
शनिवार को यूनुस खान के आह्वान पर डीडवाना नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाको से बड़ी संख्या में लोग राजकीय खेल स्टेडियम पहुंचे जहां लोगों ने खेल परिसर में श्रमदान कर झाड़ियां, गंदगी साफ की, इस दौरान विधायक खान स्वयं फावड़ा लिए काम करते नजर आए ।
श्रमदान के दौरान विधायक खान मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि 2003 में इस भूमि को बचा कर और कुछ भूमि दानदाताओं से लेकर इस विशाल खेल स्टेडियम का निर्माण मेरे तब के कार्यकाल के दौरान करवाया गया जिसमे आधुनिक तकनीक से सिंथेटिक ट्रेक के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल मैदान सहित सभी खेलों के लिए सुविधा जनक और आधुनिक मैदान बनाए गए साथ ही एक विशाल भवन खेल छात्रावास के रूप के बनाया गया लेकिन अफसोस की बात है कि आज इस भवन को देख कर रोना आ रहा है । खान ने कहा कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस तक हम कोशिश कर रहे है कि यह परिसर पुनः स्वच्छ, सुंदर और खेलने लायक बन जाए इसके लिए मैं योजना बद्ध तरीके से काम करूंगा, खान ने कहा कि बीते पांच साल में प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने इसकी सुध क्यों नहीं ली यह स्वयं एक चिंता का विषय है इतने शानदार भवन और परिसर में इस तरह से तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाना प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है, खान ने कहा हम सब मिलकर अगले एक वर्ष में इसके भव्य स्वरूप को पुनः स्थापित करेंगे । एक पूछे गए सवाल के जवाब में खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है इसका मुझे नही पता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह सफाई अभियान केवल परिसर में फैली गंदगी तक नही रुकने वाला यह अभियान हर विभाग तक पहुंचेगा और जो भी अधिकारी आए है या आएंगे उन्हे क्षेत्र के विकास, उत्थान और लोगों की भलाई के लिए काम करना होगा ।
करोड़ों की इमारत में लाखों का नुकसान, किसी ने नहीं ली सुध
शनिवार को विधायक खान दल बल के साथ राजकीय खेल स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया को भी निमंत्रित किया, खान ने मीडिया से आह्वान किया कि आप स्वयं इस भवन की दशा देखे । मीडिया कर्मियों ने जब छात्रावास का निरीक्षण किया तो वहां जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ की गई हो ऐसा नजारा दिखा, भवन की लाइट बोर्ड्स जानबूझ कर तोड़ दिए गए, पंखे, लाइट्स, रेलिंग, खिड़कियां, दरवाजे सबके सब चकनाचुर मिले ऐसा लग रहा था मानो किसी गैंग ने जानबूझ कर ऐसी हरकत की हो । भवन में बने लेट्रिंग्स और बाथरूम का पूरा नक्सा ही बिगाड़ दिया । अज्ञात लोगों ने इस कदर तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाया उसके बाद भी प्रशासन और निगरानी विभाग द्वारा किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही का न किया जाना अपने आप में सवालिया संदेह पैदा कर रहा है ।
यह रहे मौजूद
इस श्रमदान कार्यक्रम में डीडवाना विधान सभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, इस दौरान हीरा लाल सोलंकी पूर्व चैयरमेन, महावीर औझा, मांगीलाल पवार, नारायण बिजारणिया पंचायत समिति सदस्य, कल्याण प्रसाद शर्मा, कृष्ण बिहारी व्यास, फारुख कुरेशी, किशोर पंवार, नासीर मॉर्डन, श्रवण भाटी, बेगसर सरपंच दुर्गा सिंह, अलखपुरा सरपंच श्रवण बिजारणिया, अकोदा सरपंच त्रिलोक सिंह, राजूराम मेघवाल, पंकज टॉक, पूर्व सरपंच मदनलाल बोहरा, एडवोकेट मोहम्मद अली शेरानी, सादिक खान पूर्व पार्षद, त्रिलोक प्रजापत, दुर्गादत्त टाक, महबूब खां पूर्व पंचायत समिति सदस्य, धनाराम मेघवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, रामप्रसाद स्वामी, मुंशी देशवाली, जीवन खां, पूर्व सरपंच, सुरजा राठी आदि उपस्थित रहे