सरकार बदल गई है लेकिन हालात नहीं बदले हैं शिवराज का पानी जगह-जगह भरा रहता है
जोधपुर। उम्मेद चौक क्षेत्र में सड़के टूटी हुई है रोजाना सीवरेज का पानी भर जाता है काफी समय से क्षेत्रवासी और यहां से गुजरने वाले लोग इस समस्या से परेशान हैं सुबह से वही सिवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है ये पानी जबरदस्त बदबू मारता है जिससे बीमारी है फैल रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक मनीषा पवार को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया था विधायक रहते उन्होंने कोई काम नहीं करवाया समस्या वही के वही पड़ी रही साथ ही स्थानीय पार्षदों को भी इस समस्या के बारे में पता है लेकिन किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया इससे तंग आकर क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने रास्ता जाम कर विरोध जताया। विरोध जताने पर निगम के कर्मचारी गौतम कंडारा, सफाई निरीक्षक कमलेश पंडित मौके पर पहुंचे एवं पूर्व पार्षद रणजीत सिंह निर्वाण एवं स्थानीय लोगो ने विरोध जता बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। निगम कर्मचारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को उलझा दिया जाएगा।
इस क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों की रहती है भरमार
उम्मेद चौक, लायकान, गोलनाड़ी, तूर्जी का झालरा, मकराना मोहल्ला यह पूरा क्षेत्र पर्यटकों से भरा रहता है दिनभर देसी विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र में आते हैं एवं इसी रास्ते से मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा, घंटाघर की खूबसूरती को निहारने के लिए जाते हैं लेकिन यह पर्यटक जोधपुर के ये हालात देखते हैं तो उनके मन में क्या आता होगा जोधपुर की छवि बाहर के शहरों एवं राज्यों में क्या बनती होगी जबकि जोधपुर में पर्यटक बड़ी संख्या में आने लगे हैं अगर यही हालत रहेंगे तो पर्यटकों की कमी आएगी एवं शहर का नाम भी धूमिल होगा।