मिलावट पर प्रहार, पढ़े सिर्फ महका संसार
जयपुर में गोदाम से पकड़ा 200 किलो मिलावटी पनीर, मौके पर ही करवाया नष्ट
जयपुर। स्वास्थ्य सुरक्षा दल लगातार एक्टिव है और प्रदेश में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जगह-जगह छापेमारी कर मिलावट करने वालो को पकड़ा जा रहा है इसी के तहत रविवार को जयपुर के गलता गेट क्षेत्र में एक गोदाम पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर 200 किलो से ज्यादा मिलावटी पनीर को पकड़ा और उसे हाथो हाथ नष्ट भी किया।
पनीर को कार में ले जाया जा रहा था उस कार को भी सीज किया गया है और गोदाम मालिक पर 47 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में की जा रही है छापेमारी। उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इस फैक्ट्री पर कार्यवाही की है और एक गोदाम पर छापा मारा है ये गोदाम पनीर का व्यापार करने वाले अभिषेक का है। छापे के समय गोदाम का मालिक अभिषेक और एक कर्मचारी वहीं मौजूद थे गोदाम के अंदर खड़ी गाड़ी में 200 किलो पनीर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था ।
ओझा ने बताया कि ये पनीर हानिकारक सपरेटा दूध से बनाया गया था और देखने पर खराब दिखाई दे रहा था और मिलावटी दिखाई दे रहा था उसमें बदबू भी आ रही थी सारे पनीर को नष्ट करवा दिया है।
उस पनीर के सैंपल भी लिए गए है ताकि मिलावट करने वालो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके।
कारोबारी अभिषेक और साथी कर्मचारी बलबीर को पुलिस को सौंप दिया गया है जांच में पता चला कि इसके पास भारतीय सुरक्षा एवं खाद्य प्राधिकरण का लाइसेंस भी नही था और इससे पहले भी एक बार इस पर कार्यवाही की जा रही थी।