जयपुर में सिविल लाइन स्थित निवास स्थान पर सचिन पायलट ने किया कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन
जोधपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 45 वे जन्मदिवस के मौके पर इस जन्मदिवस को जोधपुर में भव्य रूप से मनाया जायेगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रवक्ता राजेश मेहता ने बताया कि राजस्थान में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत सचिन पायलट का जन्मदिन भव्य रूप से मनाया जायेगा।
जोधपुर में अलग अलग जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस नेता श्याम खीचड़ है, बिरामी गांव में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए कई दिनों से तैयारी की जा रही है मेहता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के लिए युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है और शहर व ग्रामीणों क्षेत्रों के युवाओं में इसके लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। बिरामी गांव के भुवाल माता मंदिर गौशाला मैदान में ये रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर स्थल पर ही महाप्रसादी का कार्यक्रम भी होगा
साथ ही कई जगह वृक्षारोपण भी किया जाएगा जिसके लिए युवाओं ने टीम बनाकर कार्य करने का जिम्मा उठाया है वही रक्तदान शिविर में सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।