बीकानेर सीएमएचओ ने कहा मिलावटखोरो के खिलाफ जारी रहेगा अभियान, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप होगा काम

बीकानेर | आमजन को शुद्ध एवं मिलावट मुक्त खाद्य सामग्री मिले, इसके मद्देनजर राज्य सरकार पूर्ण सतर्क है। मुख्यमंत्री के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि मिलावट खोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। मई माह में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी टीमों ने विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों तथा फैक्ट्रियों में खाद्य सामग्री के नमूने लिए। मई माह में की गई करवाई में एक्ट के तहत आइसक्रीम के 10, मसालों के 17, तेल एवं घी के 19, बेकरी के 7 तथा अन्य खाद्यान्न पदार्थों के 32 सहित कुल 85 नमूने लिए गए। इसी प्रकार निगरानी के तहत आइसक्रीम के 22, मसालों के 22, तेल एवं घी के 13, बेकरी के 14 तथा अन्य खाद्यान्न पदार्थों के 67 सहित कुल 138 नमूने लिए

आइसक्रीम के 10, तेल एवं घी के 1 तथा अन्य खाद्यान्न पदार्थों के 10 कुल 21 सैंपल अमानक पाए गए। जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मई माह में कुल 10 किग्रा आइसक्रीम, 300 किग्रा मसाले तथा 435 किग्रा अन्य खाद्यान्न पदार्थों को नष्ट करवाया गया तथा 900 किग्रा मसाले एवं 2190 किग्रा घी सीज किया गया। इन कार्रवाइयों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह और श्रवण वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आने वाले समय में भी औचक छापेमारी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!