जोधपुर। 12 सितंबर को गोदारों की ढाणी निवासी मेगाराम ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट पेश की और बताया कि मेरी मोबाइल की दुकान है जो कि गली नंबर 6 में स्थित है 10 सितंबर को जब वह दुकान बंद करके गया और सुबह 9:00 बजे दुकान खोली तो अंदर टूट-फूट हो रखी थी एवं दुकान का सामान चेक करने पर पता चला कि 30 से 35 मोबाइल सेट गायब है जो कि 8 से 9 लाख की कीमत के है और जब गल्ला चेक किया तो उसमें भी 25 से 30 हजार गायब थे वही पैन कार्ड आधार कार्ड और मोबाइलों के बिल भी गायब थे इस पर इस पर महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई एवं एक टीम गठित की गई जिसमें थानाधिकारी हरीश सोलंकी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रमेश कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, कैलाश, गोपाल एवं महिला कॉन्स्टेबल सुमन ने मिलकर छानबीन शुरू की छानबीन करने पर हुलिए के आधार पर आरोपी का पता लगाया जिस पर राहुल राजपुरोहित जो कि खींवसर के नारवा गांव का रहने वाला है उसे गिरफ्तार करके उससे 30 मोबाइल जिसमें ज्यादातर आईफोन थे वहीं अन्य कंपनियों के मोबाइल भी थे 7000 रुपए नकदी बरामद की गई एवं सहयोगी महेंद्र राणा जो कि पीपाड़ रोड निवासी है उसको भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही जिससे और भी वारदातो का खुलासा हो सके।