कौम शेख सैय्यद मुग़ल पठान विकास संस्थान जिला जोधपुर द्वारा आयोजित प्रथम आम मुस्लिम समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन का आगाज 

जोधपुर कौम शेख़ सैय्यद मुग़ल पठान विकास संस्थान जिला जोधपुर की कार्यकारिणी की बैठक हुईं जिसमे संस्थान मीडिया प्रभारी शाहिद शेख तथा प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि संस्थान के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगण द्वारा एक आम मुस्लिम समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सरक्षक फिरोज़ फेम तथा महासचिव अमजद बक्ष द्वारा जनाब इमदाद अली (शेरू भाई) को सम्मेलन अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार किया । संस्थान अध्यक्ष मोहम्मद शकील पठान ने सर्व सहमति से पारित प्रस्ताव की घोषणा कर इमदाद अली( शेरू भाई) को सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त किया । संस्थान द्वारा आयोजित प्रथमआम मुस्लिम समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 06 अक्टूबर 2024 बरोज रविवार शाम मे आयोजित किया जाएगा। बैठक में संस्था के मो.अफजल खान, मकसूद अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, पारो आपा, शाहबान खान, मो.समीर , राज खान, मिशन कौमी एकता मो. आशिक खान ( मुना भाई ) तथा संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!